shrawan choudhary fatehpur bjp

परिचय

फतेहपुर तहसील के समस्त सम्मानित नागरिक बंधुओं व पिता तुल्य बुजुर्गों, माताओं-बहनों को सादर प्रणाम! भाजपा द्वारा फतेहपुर से प्रत्याशी के तौर पर घोषणा के साथ ही आप सभी का आशीष, स्नेह व विश्वास पाकर अभिभूत हूँ। मेरी जन्मभूमि रोसावां और फतेहपुर का मै आभारी हूँ कि यहाँ से मिले संस्कार व कर्मठता की सीख ने मुझे इस लायक बनाया कि मैं हिंदुस्तान की सबसे अच्छी प्रतियोगी परीक्षाओं (NEET/IIT) से हजारों हजारों विद्यार्थियों को डॉक्टर व इन्जीनियर बना पाया। आपके इस लाडले के विचारों और संघर्ष का ही परिणाम है कि आज सीकर शिक्षानगरी के रूप में जाना जाती है।

आपके आशीर्वाद और शुभकामनाओं का ही परिणाम है कि पार्टी ने मुझे इस लायक समझा कि मैं क्षेत्र के विकास में अपनी भूमिका रखूं। फतेहपुर की जनता के लिए मेरा एक सपना है, इस सपने को शिक्षा व विकास के माध्यम से साकार करने और आपकी सेवा करने के लिए भेजा है।

मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूँ कि मैं किसी भी परिस्थिति में आपके साथ सदैव तैयार मिलूंगा आपके दुःख दर्द में हमेशा भागीदार रहूंगा।मै आपके विश्वास को कभी कमजोर नहीं होने दुंगा।

मेरे मुख्य संकल्प

  • किसान की जमीन को सिंचित करने हेतु नहर से क्षेत्र को जोड़ना
  • युवाओं के रोजगार की सुनिश्चितता हेतु रोजगार मेलों का आयोजन कर विभिन्न कंपनियों को प्लेसमेंट हेतु बुलाना
  • छात्रों की उचित शिक्षा हेतू स्कूल,कॉलेज,लाइब्रेरी और यातायात की सुनिश्चित समुचित व्यवस्था करना
  • स्वास्थ्य हेतु हर पंचायत को स्वास्थ्य सेवाओं से,एंबुलेंस से जोड़ना
  • प्रत्येक पंचायत में डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना करना
  • मातृ शक्ति और बालिकाओं की सुरक्षा निश्चित करना
  • प्रत्येक पंचायत में खेल मैदान एवं सामान की व्यवस्था करना

प्रेस विज्ञप्ति

ट्विटर

खबर

फेसबुक

हाल की फोटो

ज्ञानोदय प्रारंभिक मूल्यांकन परीक्षा

कार्यालय : सैनिक कैंटीन के पास, फतेहपुर | हाल निवासी : लक्ष्मी निवास, पिपराली रोड़, सीकर